Thursday, 25 December 2014

समर्थ भारत पर्व क्या और क्यूँ ?


सम्पूर्ण भारत में भ्रमण करने के उपरांत स्वामी विवेकानंद जब कन्याकुमारी पहुचे तो उन्होंने वहा पर २५, २६ एवं २७ दिसम्बर १८९२ को ध्यान किया जिसमे उन्होंने भारत जागो और विश्व जगाओ की संकल्पना को साकार किया | एक जनवरी को ठाकुर राम कृष्ण परमहंस ने अपने सभी शिष्यों को एक कल्पवृक्ष के समान वरदान दिया और उनकी अक्षय कामनाये पूर्ण की इसलिए एक जनवरी को कल्पतरु दिवस मनाया जाता है |


इसलिए समर्थ भारत पर्व २५ दिसम्बर से लेकर १२ जनवरी तक मनाया जाता है|

यदि आपको कोई क्रिसमस या नववर्ष की बधाई देता है तो क्रिसमस व नववर्ष की बधाई के साथ साथ उसको "समर्थ भारत पर्व" की हार्दिक शुभकामनाये भी अवशय दे |



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...